सुल्तानपुर, सितम्बर 10 -- चांदा, संवाददाता शारदीय नवरात्र एवं अन्य पर्वों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए बुधवार को चांदा कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी लंभुआ गामिनी सिंगला ने की। इस दौरान विद्युत विभाग, पुलिस विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी और कस्बे के प्रबुद्ध नागरिक मौजूद रहे। बैठक में नागरिकों से पर्वों के दौरान आने वाली संभावित समस्याओं की जानकारी ली गई। उप जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को मूर्ति स्थापना से पहले सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में खण्ड विकास अधिकारी प्रतापपुर कमैचा निशा तिवारी, कोतवाल चांदा अशोक कुमार सिंह के अलावा मौजूद गणमान्य नागरिकों ने भी अपने सुझाव दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...