गिरडीह, सितम्बर 22 -- जमुआ। जमुआ के समाजसेवियों ने नवरात्र तक जमुआ बाजार में मांस की दुकानों को पूर्ण रुप से बंद रखने की मांग की है। उनका कहना है कि नवरात्र में मां दुर्गा की आराधना होती है। ऐसे में मांस की बिक्री न केवल धार्मिक भावनाओं को आहत करती है बल्कि सामाजिक सौहार्द भी प्रभावित करती है। एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए समाजसेवी अनुज सेठ ने कहा कि नवरात्र पर श्रद्धालु उपवास रखते हैं। मंदिरों में विशेष पूजा होती है। ऐसे समय में जमुआ बाजार एवं आसपास के क्षेत्रों में खुलेआम मांस की बिक्री होना हिन्दू समाज के लिए पीड़ा का विषय है। प्रशासन इस मामले में ठोस कदम नहीं उठाता है तो वेलोग आंदोलन के लिए बाध्य होगें। ज्ञापन सौंपने वालों में अखिलेश भदानी, संजय लोहानी, बीरेंद्र गुप्ता, रोहित स्वर्णकार, सुधीर विश्वकर्मा, संतोष सेठ, मोनू साहू, सिकंदर साह...