गंगापार, सितम्बर 21 -- शारदीय नवरात्र के आगमन के पूर्व बाजार पूरी तरह से सज गये हैं और ग्रामीण भी खरीदारी को निकल उठे है।इससे बाजार में चहल पहल और रौनक बढ़ गई है। सोमवार से शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो जाएगा। इसको देखते हुए फूलपुर नगर पंचायत व आसपास के क्षेत्रों के बाजार सज उठे हैं। मूर्ति, चुनरी, माला, नारियल, कलश, प्रसाद आदि भारी मात्रा में दुकानों पर आगे ही लगा दिये गये हैं ताकि भक्तों और खरीदारों की नजर सबसे पहले इस ओर ही जाय। चूंकि काफी लोग नौ दिनों तक व कुछ लोग पहले व अंतिम दिन उपवास रखते हैं इसलिए व्रत से संबंधित खाद्य पदार्थ भी बाजार में हैं। नवरात्र के चलते बाजारों की रौनक ओर चहल पहल आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...