हाथरस, सितम्बर 23 -- हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। पितृपक्ष के चलते शुभ कार्यो पर ब्रेक लगा हुआ था। रविवार को कनागत के खत्म होने के साथ नवरात्र की शुरुआत हो गई। नवरात्र की शुरुआत के साथ बाजार में बूम आ गया है। कपड़ा, इलेक्ट्रोनिक्स, ऑटो सेक्टर अन्य कारोबारी में तेजी आई है। जीएसटी के बदले स्लैब का लाभ सीधा सीधा आमजन को मिल रहा है। इस कारण आमजन की जेब पर टैक्स का बोझ कम हुआ है। वस्तु एवं सेवा कर परिषद की 59 वीं बैठक में 12 व 28 फीसदी की पुरानी टैक्स स्लैब खत्म होने पर मुहर लगने पर उधमी और व्यापारियों महंगाई से राहत और कारोबार में बढ़त के साथ राहत की सांस ली है। हाथरस जिले के औधौगिक नगरी कहा जाता है। यहां हींग, रंग गुलाल, अचार मुरब्बा, रेडीमेड, कृषि यंत्र सहित कई उधोग संचालित होते हैं। अब सोमवार से जीएसटी का नए स्लैब लागू हो जाएगा। इससे खरीदारों ...