भभुआ, सितम्बर 29 -- रामपुर। शारदीय नवरात्र में खरीदारी करने को लेकर बेलांव बाजार में सोमवार को भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे सड़क पर आवागमन बढ़ गया और बाजार गुलजार हो गए। सभी खरीद-बिक्री करने में जुटे रहे। फुटपाथी दुकान व सवारी वाहन खड़ा करने से अक्सर जाम लग जा रहा था। पथ में जाम होने से छोटे-बड़े वाहनों की कतार लग गई। इस जाम में पुलिस की भी गाड़ी फंसी रही। हालांकि लोगों के सहयोग से 10 मिनट के अंदर जाम हट गया, जिससे लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई। लोग फल, पूजा सामग्री व कपड़े की खरीदारी करते दिखे। पूजा पंडालों में उमड़ने लगे श्रद्धालु रामपुर। शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि को पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। महिला-पुरुष भक्तों ने पंडाल में देवी दर्शन कर उनके दरबार में माथा टेक उनका आशीर्वाद लिया। पंडाल में बज रहे भक्ति गीत से पूरा वा...