अमरोहा, अप्रैल 5 -- नवरात्रि पर्व की अष्टमी तिथि पर श्रद्धालुओं ने मां महागौरी का पूजन किया। नगर के चामुंडा मंदिर पर पूजन के लिए तड़के से ही भक्तों की लाइन लगी रही। मां को प्रसाद चढ़ाया गया। उधर, घरों में भी श्रद्धालुओं ने कन्या पूजन किया। मंदिर के पुजारी पंडित सोमदत्त शर्मा ने बताया कि अष्टमी व नवमी तिथि पर कन्या पूजन का विशेष महत्व है। मान्यता है कि कन्या पूजन देवी दुर्गा के नौ रूप की आराधना का प्रतीक है, जिसमें दो से 10 वर्ष तक की कन्याओं को देवी स्वरूप मानकर पूजन किया जाता है। कन्याओं को भोजन कराने के साथ ही उपहार भी भेंट किए जाते हैं। रविवार को नवमी तिथि पर भी कन्या पूजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...