सहरसा, सितम्बर 23 -- पतरघट। प्रखंड क्षेत्र के सभी दुर्गा स्थान एवं जीबछखंड में सोमवार को सवेरे डुगडुगी बजते ही पंडितों द्वारा कलश स्थापित कर नवरात्रि प्रारंभ हुआ। कई जीबछखंड में कलश स्थापित होने बाद छाग का बलिप्रदान हुआ। क्षेत्र के विशनपुर, कहरा, धबौली, रहुआ, जीरबा, पस्तपार, पामा, किशनपुर, सुरमाहा, भद्दी, पतरघट, मरनमा, गोलमा दुर्गा स्थान सहित जीबछखंड में कलश स्थापित के अवसर पर पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही। सभी दुर्गा स्थान में संध्या आरती और कीर्तन भजन किया गया। उक्त सभी दुर्गा स्थान में मेला की तैयारी में मेला कमिटी के सदस्य जुटे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...