प्रयागराज, सितम्बर 25 -- प्रयागराज। नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग की ओर से नवरात्रि महोत्सव और पोषण माह के संयुक्त अवसर पर 'नवदुर्गा का अभिनंदन, पोषण का संवर्धन विषय पर अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि डाइटिशियन डॉ. जूमी सिंह (स्कूल ऑफ हेल्थ साइंस, राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय) ने विद्यार्थियों को संतुलित आहार, डाइट प्लान और स्वास्थ्य जीवनशैली पर मार्गदर्शन दिया। संचालन डॉ. मोनिका गुप्ता ने किया, जबकि डॉ. मंजू शुक्ला ने बच्चों को आशीर्वाद दिया। विभागाध्यक्ष डॉ. शिखा खरे ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया। व्याख्यान में 60-70 विद्यार्थी एवं शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...