पूर्णिया, सितम्बर 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवरात्रि के उपलक्ष्य में सरस्वती विद्या मंदिर श्रीनगर रोड बाघमारा में कन्या पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कक्षा प्रथम से चतुर्थ तक की छोटी छात्राएं कन्या रूप मे सजकर पहुंची। इस दौरान सभी छात्राएं माता के नौ रूप का श्रृंगार की हुई थी। कार्यक्रम को विद्यालय के वंदना सभा में आयोजित किया गया । विद्यालय में भक्तिमय वातावरण में माता का भजन गाया गया। कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय की शिक्षिका अमिता प्रियम्बदा, स्वाति कुमारी और प्रियम्बदा कुमारी के साथ शिक्षक अमरजीत की महती भूमिका रही। इस अवसर पर सबसे पहले छोटी-छोटी छात्राओं का पैर जल से धोया गया। फिर सभी शिक्षिकाओं ने मिलकर कन्यारूपी बहनों को सजाई, फिर माता के नौरूप का आरती हुआ। इसके बाद फिर सभी कन्यारूपी माताओं को भोजन...