भागलपुर, सितम्बर 24 -- शारदीय नवरात्र प्रारंभ होते ही पूरा शहर और ग्रामीण क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया है। भक्तों ने नवरात्र के दूसरे दिन माता के दूसरे स्वरूप ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना की। भक्त नियम निष्ठा के साथ घरों एवं मंदिरों में कलश बैठाकर दुर्गा सप्तशती का पाठ कर रहे हैं। दुर्गा मंदिरों में शाम में आरती एवं सुबह पूजा करने की भीड़ लग रही है। जगह-जगह दुर्गा मंदिरों में परंपरागत गीत गाई जा रही है। दुर्गा पूजा को लेकर खरीदारी की चहल-पहल बढ़ गई है। लोग नए-नए कपड़े खरीदने में लगे हुए हैं। मूर्तिकार प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...