वाराणसी, सितम्बर 29 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। शारदीय नवरात्र की षष्ठी तिथि से ही दुनिया के प्राचीनतम शहर बनारस में बंगाल का स्वरूप दिखाई देने लगा है। शहर के दक्षिणी इलाके में स्थित बंगीय पूजा पंडालों में रविवार की शाम जंगमबाड़ी, पांडेय हवेली, भेलूपुर, सोनारपुरा और शिवाल क्षेत्र में चंडी पाठ के स्वर मुखर हुए। जगह-जगह आकर्षक विद्युत सज्जा शहर के माहौल को उत्सवी बना रही है। ईगल क्लब, जिम स्पोर्टिंग क्लब, शारदोत्सव संघ, वाराणसी दुर्गोत्सव सम्मिलनी, काशी दुर्गोत्सव समिति, काली बाड़ी, दुर्गाचरण, अकाल बोधन, पांडेय धर्मशाला के पूजा पंडालों में कल्पारंभ की प्रक्रिया पूर्ण की गई। वहीं कुछ पूजा पंडालों में विविध प्रतियोगिताओं के आयोजन भी हुए। धार्मिक अनुष्ठानों के साथ ही सामाजिक संदेश भी इन पंडालों से मुखर हो रहे हैं। केडीएस के पंडाल से देशभक्ति क...