लखीमपुरखीरी, सितम्बर 5 -- बाथम वैश्य महासभा ने अपने संगठन का विस्तार करते हुए बाथम वैश्य नवयुवक सभा का गठन किया है। इसमें अमित गुप्ता उर्फ अंशू को सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोनीत किया गया। वे शीघ्र ही अपनी कार्यकारिणी का गठन करेंगे। इसके साथ ही बाथम वैश्य महिला महासभा के गठन की भी तैयारी की जा रही है। बाथम वैश्य महासभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश गुप्ता मंगला ने बताया कि संगठन समाज की एकजुटता और युवाओं व महिलाओं की भागीदारी को मजबूत करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...