चम्पावत, सितम्बर 11 -- टनकपुर। नवयुवक रामलीला कमेटी ने कलश यात्रा और झांकी निकाली। इस दौरान झांकी में बच्चों ने देवी देवताओं का रूप धरा था। शुक्रवार को गांधी मैदान में श्रीमद्भभागवत कथा शुरू होगी। गुरुवार को नवयुवक रामलीला कमेटी ने कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा चकरपुर बनखंडी महादेव मंदिर से बनबसा, ज्ञानखेड़ा, पीलीभीत चुंगी, चड्ढा चौराहा, मेला टंकी से रामलीला मैदान पहुंची। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने बताया कि 12 सितंबर को गांधी मैदान में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ होगा। कथा का वाचन देवी पलक किशोरी करेंगी। 19 सितंबर को भंडारे के साथ कथा संपन्न होगी। यहां संजय गर्ग, कल्पना आर्य, विशाल अग्रवाल, नीरज सिंह, गौरव गुप्ता, मयंक पंत, अमित परवेज, प्रतिभा अग्रवाल, पूनम कोहली आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...