भागलपुर, जुलाई 22 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता नवयुग विद्यालय के प्रांगण में सोमवार को रुद्राभिषेक पूजन का आयोजन किया गया। दिव्य और आध्यात्मिक वातावरण में भगवान शिव का रुद्राभिषेक विधिपूर्वक सम्पन्न किया गया। इस मौके पर विद्यालय के सचिव दिनेश महेशेका, प्रशासनिक प्रमुख संध्या महेशेका, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। विद्यालय परिसर में ॐ नमः शिवाय के मंत्र गूंजते रहे, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा। विद्यालय के प्राचार्य कल्लोल चक्रवर्ती ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में आध्यात्मिक चेतना, सांस्कृतिक मूल्यों और मानसिक शांति को बढ़ावा देते हैं। कार्यक्रम का समापन आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...