बुलंदशहर, अक्टूबर 1 -- सेवा भारती द्वारा नवरात्र पूर्ण होने पर 251 कन्याओं का पूजन कर सामूहिक भोज कराया गया। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. मुकेश गुप्ता ने कहा कि नवरात्र में कन्याओं को देवी मानकर पूजन करना महिला सशक्तिकरण का एक उदाहरण है। इस मौके पर भोज कराने के बाद चरण वंदन कर उपहार देकर विदा किया। कार्यक्रम में सर्वेश वार्ष्णेय, भावना शर्मा, कुमारी तमन्ना, छवि शर्मा, नीलम चौधरी, आराधना मिश्रा, नारायण देव मिश्रा, भुवनेश वार्ष्णेय, सुभाष शर्मा, नितेश सैनी, पीयूष गोयल, योगेश चौधरी, रविंद्र इंशा, नरेंद्र कुमार, दाताराम, रामपाल राघव, आयुष मिश्रा डा..आलोक तिवारी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...