बागपत, अगस्त 17 -- दाहा, संवाददाता। जहारवीर गोगा मंदिर दोघट कस्बे में रविवार को नवमी पर मेले का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने पूजा- अर्चना कर मन्नतें मांगी। मेले में भारी भीड़ उमड़ी। रविवार को मंदिर के पुजारी रोहताश ने बताया कि बेटे की मन्नत पूर्ण होने पर श्रद्धालु जहारवीर गोगा मंदिर पर छोटे बच्चे के नाम का कुंडारा भरते है। जिसमें पूड़े,पतासे प्रसाद में रूप में वितरित किए जाते है। जहारवीर गोगा को पूजा अर्चना कर नीला झंडा चढ़ाया जाता है और परिवार में सुख शांति बनी रहे, मन्नतें मांगी जाती है। श्रद्धालु पहले बाबा गोरखनाथ की मूर्ति पर पूजा अर्चना करते है। उसके बाद जहारवीर गोगा की पूजा की जाती है। इस मौके पर पुजारी रोहताश, वीरेन्द्र, सिंटू, संदीप, नितिन, हरेन्द्र आदि का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...