लखीमपुरखीरी, सितम्बर 9 -- धौरहरा, संवाददाता। बीआरसी परिसर से नवभारत साक्षरता कार्यक्रम को लेकर रैली निकाली गई। कस्तूरबा विद्यालय, संविलियन विद्यालय धौरहरा के बच्चों ने 15 वर्ष से उपर के निरक्षर लोगों को रैली निकालकर साक्षर बरने का संदेश दिया। रैली में मौजूद टीचरों द्वारा बताया गया कि गांव-गांव निरक्षर लोगों को चिन्हित करके योजना के तहत ग्राम पंचायत सदस्य, स्वंय सहायता समूह, रिटायर्ड कर्मचारी, एसएमसी सदस्यों के साथ बैठके करके निरक्षरों के आनलाइन व आफलाइन फार्मों के सहारे वालिंटियर के माध्यम से साक्षर बनाने के लिए निर्देशित किया गया है। इस दौरान शिक्षक संघ मंत्री अपनेश वर्मा, कस्तूरबा व उच्च प्राथमिक स्टाफ के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...