छपरा, जुलाई 21 -- छात्रों-शिक्षकों ने किया स्वागत शिक्षकों ने फूल-मालाओं से किया अभिनंदन, पूजा अर्चना के बाद संभाला पदभार छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सावन की पावन सोमवारी के दिन जिले के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालयों में बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित प्रधानाध्यापकों और प्रधान शिक्षकों ने अपने-अपने आवंटित विद्यालयों में योगदान दिया। शिवभक्त शिक्षकों ने पहले बाबा भोलेनाथ की विधिवत पूजा-अर्चना की और फिर नई जिम्मेदारियों को निभाने के संकल्प के साथ विद्यालय पहुंचे।विद्यालयों में नवपदस्थापित प्रधानाध्यापकों और प्रधान शिक्षकों का शिक्षकों व विद्यार्थियों ने स्वागत किया। कहीं फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन हुआ, तो कहीं बच्चों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साहवर्धन किया। शिक्षकों ने कहा कि यह नियुक्ति न केवल उनके लिए बल्कि शिक्षा व्य...