बक्सर, सितम्बर 19 -- नावानगर/डुमरांव। प्रखंड के सभी चारों थाने नावानगर, सिकरौल, बासुदेवा व सोनवर्षा में नवपदस्थापित थानाध्यक्षों ने पदभार ग्रहण कर कामकाज शुरू कर दिया है। नावानगर में कुसुम कुमार केसरी, सिकरौल में अंकुश कुमार मंडल, बासुदेवा में अनिल कुमार पासवान व सोनवर्षा थाना में संतोष कुमार ने कार्यभार संभाल लिया है। सभी थानाध्यक्षों ने अपने-अपने क्षेत्र में अमन-चैन बनाए रखने और पब्लिक-पुलिस के बीच मैत्रीपूर्ण माहौल कायम रखने, शराब माफियाओं पर पूर्ण नियंत्रण के साथ क्राइम कंट्रोल करने की बात कही। सोनवर्षा थाना परिसर में एक सादे समारोह का आयोजन कर निवर्तमान थानाध्यक्ष नवीन कुमार को विदा किया गया। इस दौरान थाना क्षेत्र के जन प्रतिनिधि सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। इधर नया भोजपुर थाने के नवनियुक्त थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने शुक्रवार को पदभार ग्...