अररिया, नवम्बर 17 -- बथनाहा, एक संवाददाता नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक देवंती देवी की शानदार और ऐतिहासिक जीत पर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। जीत के बाद लगातार लोगों द्वारा उन्हें बधाई दी जा रही है। स्थानीय निवासियों ने कहा कि यह जीत सिर्फ एक उम्मीदवार की नहीं, बल्कि जनता की उम्मीदों और विश्वास की जीत है। रविवार को विधायक देवंती देवी ने बड़े जनसमूह और समर्थकों के साथ नरपतगंज क्षेत्र के सोनापुर, फुलकाहा, बसमतिया सहित विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया। उन्होंने रास्ते भर लोगों से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया और भारी मतों से जीत दिलाने के लिए आभार व्यक्त किया। जगह-जगह लोगों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया। इस दौरान विधायक के साथ जोगबनी के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सह भाजपा कोषाध्यक्ष रोहित यादव, पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद...