नैनीताल, नवम्बर 29 -- नैनीताल। ज्योलीकोट में शनिवार को बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति संचालक मंडल की पहली बैठक और शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान हरगोविंद सिंह रावत ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। अध्यक्ष आशा जीना, उपाध्यक्ष इंद्र सिंह नेगी, सदस्य कमल किशोर अधिकारी, दीपक कुमार, जया जीना, वीरेंद्र मेहरा, दीपा मेहता, जुगल गोस्वामी, हरीश पांडे, धन सिंह ने शपथ ग्रहण की। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि कृषकों के हितार्थ और समिति के विकास के लिए सभी मिलजुल कर प्रयास करेंगे। कार्यक्रम संचालन पूर्व अध्यक्ष राकेश मेहरा ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...