लातेहार, दिसम्बर 16 -- बरवाडीह , प्रतिनिधि। बरवाडीह बस स्टैंड के पास पुराना ब्लॉक ऑफिस परिसर में नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय करीब एक साल से बन्द है। लोगो का कहना है कि निर्माण के बाद से उसमे ताला बंद कर दिया गया है। किसने ताला बंद कर एक तरह से अवैध रूप से कब्जा किया है,यह पता नही चल पा रहा है। ताला बंद रहने से शौचालय का लाभ लोगो को नही मिल पा रहा है। लाखो रुपये से निर्मित शौचालय एक तरह से बेकार पड़ा हुआ है। लाखों रुपये खर्च का कोई मतलब नही रह गया है। उसका निर्माण करा कर अपनी जेब को भी गर्म करने की बात कही जा रही है। मामले में अधिकारी चुप्प हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...