किशनगंज, अगस्त 9 -- ठाकुरगंज। एक संवाददाता शुक्रवार को ठाकुरगंज शहर में नवनिर्मित शिवानंद भवन का लोकार्पण भक्तिपूर्ण माहौल में प्रणामी मिशन के प्रमुख संत परमहंस स्वामी डॉ. सदानंद महाराज के द्वारा फीता काट कर किया। मंदिर कमिटी के प्रमुख कार्यकर्ता पूर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल ने बताया कि स्वामी सदानंद जी महाराज, शिक्षा प्राप्त करके शिक्षक बनें, लेकिन राष्ट्र की सेवा करने की आंतरिक इच्छा ने उन्हें सेना में शामिल कर दिया । वहां वे अधिक धार्मिक हो गए और उनमें 'वैराग्य' की भावना विकसित हुई। भारतीय सेना में आठ साल तक सेवा करने के बाद इस्तीफा देना पड़ा । वर्ष 1972 में बसंत पंचमी के शुभ दिन पर गुरुदेव मंगलदास जी की उपस्थिति में युवा भानु ने विकारों और सांसारिक सुखों को त्यागने की पवित्र शपथ ली और 'ब्रह्मचर्य' को अपनाया - संत बनने की दिशा में प...