नैनीताल, नवम्बर 13 -- नैनीताल। डीएसबी परिसर के भौतिकी विभाग में देश के प्रसिद्ध भौतिक विज्ञानी पद्मश्री प्रो. एचसी वर्मा का एक सप्ताह का शैक्षणिक कार्यक्रम गुरुवार को संपन्न हुआ। विभाग में शैक्षणिक गतिविधियां आयोजित की गई। प्रो. वर्मा ने विभाग में 'आउटरीच एंड इनोवेशन लेबोरेट्री' की स्थापना भी की। सात नवंबर को प्रयोगशाला का औपचारिक उद्घाटन कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत और प्रो. एचसी वर्मा ने किया। 8 से 13 नवंबर तक प्रो. वर्मा की टीम ने उनकी देखरेख में विभाग की प्रयोगशाला में स्वयं निर्मित भौतिकी प्रयोग किए और प्रतिदिन विभिन्न कक्षाओं तथा स्नातक के विद्यार्थियों के लिए डेमो प्रस्तुत किए। यहां भौतिकी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. शुचि बिष्ट, प्रो. संजय पंत, प्रो. चित्रा पांडे, प्रो. नीता बोरा, प्रो. एमसी जोशी, प्रो. रमेश, प्रो. बिमल पांडे, प्रो...