मैनपुरी, जून 8 -- शनिवार देर शाम कोसमा हिनूद में एक नवनिर्मित मकान का छज्जा टूट गया, जिससे छज्जा के नीचे सो रहा एक युवक बाल-बाल बच गया। कोसमा हिनूद निवासी रामचंद्र के पुत्र गांव में अपने मकान का निर्माण करा रहे हैं। शनिवार देर शाम अचानक उनके नवनिर्मित मकान का छज्जा टूट गया। छज्जा के नीचे एक युवक सो रहा था। जैसे ही छज्जा गिरने की आवाज हुई वैसे ही पड़ोसी नूर मोहम्मद ने युवक को वहां से उठने की आवाज लगा दी। जिसके बाद युवक चारचाई से उठकर चार कदम चला ही था कि छज्जा टूटकर गिर गया, जिसमें युवक बाल-बाल बच गया। छज्जा टूटने के बाद मौके पर गामीण जमा हो

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...