जौनपुर, मार्च 13 -- सतहरिया। मुंगराबादशाहपुर के जंघई रोड पर स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति में किसानों के लिए एक शौचालय बनाया गया है। लॉकडाउन के समय में तैयार हो गया था। लेकिन जिम्मेदारों की उदासीनता के कारण वह नवनिर्मित शौचालय आज तक चालू नहीं हो सका था। इसके अभाव में लोगों को अनेक जलालत झेलनी पड़ रही है। शौचालय को चालू करवाने के लिए तैयारी शुरू हो गई है। मंडी सचिव सुजीत उपाध्याय ने बताया कि बंद शौचालय में जो काम बाकी था उसे पूरा कराया जा रहा है। जल्द ही नवनिर्मित शौचालय चालू करवा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रकाश की बेहतर व्यवस्था के लिए तीन हाईमास्क लाइट परिसर में लगाया जा रहा है। ताकि प्रकाश की यहां दिक्कत न हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...