गोरखपुर, अगस्त 31 -- पिपराइच, हिन्दुस्तान संवाद। जंगल छत्रधारी बंगला चौराहा स्थित दिलशाद गार्डन कॉलोनी में बने नवनिर्मित बंद मकान में चोरी की घटना सामने आई है। गोरखनाथ थाना क्षेत्र के धर्मशाला बाजार निवासी अनिल कुमार गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन में जुटी है। पीड़ित ने बताया कि नवनिर्मित मकान में 13 अगस्त को विद्युत आपूर्ति बाधित रही थी जिसकी शिकायत उन्होंने 1912 पर की थी। अगले दिन 14 अगस्त को शाम लगभग 6 बजे लाइनमैन अजय अपने सहयोगियों के साथ पहुंचे और मरम्मत के दौरान कुछ कहासुनी भी हुई। इसके बाद पीड़ित ने मकान बंद कर धर्मशाला बाजार लौट गए। अनिल कुमार गुप्ता के अनुसार, 19 अगस्त की रात करीब 11:15 बजे उनका पुत्र दिव्यांशुं गुप्ता चाबी लेकर मकान पर पहुंचा। जैसे ही उसने गेट खोलकर अंदर प्रवेश किया तो कमरे ...