साहिबगंज, मई 29 -- तालझारी महाराजपुर-मंगलहाट फोर लेन मुख्य सड़क पहली ही बारिश में गुणवत्ता की पोल खोल के रख दिया है। मंगलहाट के आस पास कई स्थान पर सड़क में दरार पड़ गया है। कन्हैया स्थान से मंगलहाट-इंग्लिश तक कई जगह सड़क पर दरार हो गया। मानसून की बारिश ने हाईवे के कार्य पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया। ग्रामीणों का कहना है संवेदक की मनमानी से यह कार्य गुणवत्ता पूर्ण नही हो रहा है हम लोगों के विरोध के बावजूद भी सिर्फ खाना पूर्ति की तरह रोड बनाया जा रहा है फोर लाइन सड़क बनाने से आसपास के क्षेत्र में पानी भी भर जा रहा है काफी परेशानी का सामना हम लोग करना पड़ा प्रशासन की ओर से भी कोई पहल नहीं की जा रही है वर्षा के पानी से सड़क पर भरे हुए मिट्टी बढ़ जाने के कारण सड़क पर दरार हो गया।आने जाने में परेशानी हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...