फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 16 -- सिवारा। गूजरपुर गांव में चल रहे सरकारी सीसी व नाली निर्माण में तोड़फोड़ करने का आरोप ग्राम प्रधान ने लगाया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी की। ग्राम पंचायत गूजरपुर के ग्राम प्रधान ईश्वरदयाल ने बताया िक गांव की एक गली में सीसी व दोनों तरफ नाली निर्माण का कार्य कराया जाना प्रस्तावित है। गली में नाली का निर्माण शुरू हुआ। आरोप है कि दबंग किस्म के लोगों ने रात में फावड़ा व हथौड़ा आदि से सरकारी बनी नवनिर्मित नाली को तोड़ दिया। चार लोगों ने रात के समय का फायदा उठाकर नाली को तोड़फोड़ कर पानी निकास बाधित कर दिया। गांव के ही एक व्यक्ति के उकसावे पर तीन लोग ने नाली तोड़कर सरकारी विकास कार्य में बाधा पहुंचाने का कार्य किया है। जब इसमें उक्त लोगों से बात की तो उन्होंने निर्माण कार्य न कराने की बात कही है। शिकायत मिल...