रुद्रपुर, जुलाई 1 -- रुद्रपुर, संवाददाता। एआरटीओ कार्यालय परिसर में नवनिर्मित टेस्ट ड्राइविंग ट्रैक शुरू हो गया है। जिससे डीएल के लिए आवेदन करने वालों को ड्राइविंग टेस्ट देने में असुविधा नहीं होगी। ट्रैक शुरू होने के बाद करीब 27 लोगों ने ड्राइविंग टेस्ट दिया। इसमें से 9 लोग फेल हुए। पूर्व में एआरटीओ कार्यालय परिसर में बनाया गया ट्रैक छोटा था। वहीं ट्रैक के पास सीज वाहन खड़े थे। इससे लोगों को ड्राइविंग टेस्ट देने में दिक्कत का सामना करना पड़ता था। परिवहन विभाग ने दिक्कतों को देखते हुए ट्रैक के पास खड़े बड़े वाहनों को हटाकर रामपुर रोड स्थित विभाग के परिसर में खड़ा किया। इसके बाद नए टेस्ट ड्राइविंग ट्रैक का निर्माण शुरू हुआ। मंगलवार को ट्रैक पर ड्राइविंग टेस्ट शुरू हो गए। एआरटीओ प्रशासन मोहित कोठारी ने बताया कि मंगलवार को करीब 27 लोगों ने ड्...