रांची, मई 6 -- रांची, वरीय संवाददाता। पठान तंजीम की ओर से हिंदपीढ़ी, सेकेंड स्ट्रीट स्थित कार्यालय में मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें नवनियुक्त तीन शहर ए काजी को सम्मानित किया गया। तंजीन में शहर काजी कारी अंसार कासमी, मौलाना नासिरउद्दीन फैजी और हाफिज अबुल कलाम को स्मृति चिन्ह, प्रणामपत्र और साफा प्रदान कर सम्मानित किया गया। मौके पर तंजीम के अध्यक्ष अयूब राजा ने कहा कि झारखंड सरकार ने व्यापक संख्या में काजी नियुक्त किये हैं, इससे निकाह और शादियां आसान हो गईं हैं। जल्द ही शादी समारोह में होने वाले फिजूल खर्ची और नाच-गान पर रोक लगाने के लिए उलेमा और काजियों के साथ मीटिंग की जाएगी। इससे समाज में कुप्रथा रोकने की सकारात्मक कोशिश की जाएगी। मौके पर सचिव शहजाद खान बब्लू, उपाध्यक्ष वसीम खान बबलू, सह सचिव रिजवान खान, कोषाध्यक्ष त...