पाकुड़, जून 20 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के प्यादापुर गांव स्थित संत जोसेफ विद्यालय में नवनियुक्त प्रधानाचार्य फादर सिरिल सोरेन का स्वागत फादर कोरनेलियुस हेम्बम के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। शिक्षकों ने पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया। सिरिल सोरेन ने शिक्षकों से परिचय प्राप्त करने के बाद महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य से किसी भी तरह का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। सभी शिक्षकों एवं विधार्थियों को समय पर विद्यालय पहुंचना होगा। विद्यालय के सभी शिक्षक गैर शैक्षाणिक एवं विधार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...