मोतिहारी, अगस्त 5 -- संग्रामपुर। नियमित टीकाकरण व अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं को आसान बनाने के लिए नवनियुक्त एएनएम को संग्रामपुर सीएचसी में सोमवार से दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। डब्लूएचओ एसएमओ डॉक्टर मनोज तुमराडा ने ऑनलाइन निबंधन के बाद प्रशिक्षण सत्र शुरू किया। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि लाभार्थियों का सही संधारण आवश्यक है। इसी के आधार पर सेसन का आयोजन होता है। विभिन्न रोगों से बचाव को टीके व लाभार्थियों को डोज ,उम्र व देने के तरीके को समझाया गया। प्रशिक्षण में डब्लूएचओ मॉनिटर नरोत्तम कुमार, प्रबंधक विकास कुमार, कोल्ड चैन हेंडलर शशि रंजन कुमार ,गुड्डडू सिंह व एएनएम सीमा कुमारी, चिंकी कुमारी, अंशु कुमारी, मांडवी कुमारी, प्रतिभा, चंद्रा सिंह आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...