मेरठ, जून 18 -- मेरठ परिक्षेत्र के नवनियुक्त उप गन्ना आयुक्त राजीव राय ने मंगलवार को पांडव नगर स्थित गन्ना भवन पहुंचकर चार्ज संभाल लिया। राजीव राय इससे पहले बरेली परिक्षेत्र में उप गन्ना आयुक्त थे। मेरठ परिक्षेत्र में तैनात उप गन्ना आयुक्त राजेश मिश्र का तबादला बरेली हो गया है। उनके स्थान पर राजीव राय को मेरठ भेजा गया है। राजीव राय यहां के लिए नए नहीं है, वे इससे पहले यहां जिला गन्ना अधिकारी के पद पर रह चुके हैं। चार्ज लेने के बाद उप गन्ना आयुक्त राजीव राय ने कहा कि सरकारी योजनाओं की प्राथमिकता के साथ मेरठ मंडल में गन्ना विकास, शुगर मिलों को समय से चलवाने और गन्ना बकाया भुगतान समय से कराना प्राथमिकता होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...