वाराणसी, सितम्बर 22 -- वाराणसी। नवापुरा (दारानगर) स्थित प्रसिद्ध नवदुर्गा मनोकामना सिद्धि मंदिर में सोमवार को प्रातः कलश स्थापन के साथ 11 भूदेवों द्वारा नौ दिवसीय शतचण्डी महायज्ञ आरंभ हुआ। मंदिर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान के साथ ही मां जगद्धात्री के नौ स्वरूपों की झांकी के दर्शन नौ दिनों में होंगे। महासप्तमी पर 29 सितंबर को सायंकाल विशेष अन्नकूट शृंगार होगा। महाष्टमी पर 30 को सुहागिनों द्वारा सिंदूरदान होगा। महानवमी पर एक अक्तूबर को सायं सात बजे सामूहिक महाआरती होगी। दो अक्तूबर को दशमी के दिन कन्याओं का पूजन, सामूहिक हवन और भंडारा से महायज्ञ की पूर्णाहूति होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...