महाराजगंज, नवम्बर 9 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नवजीवन मिशन स्कूल आनंदनगर में फ्यूजन फेस्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि वि‌द्यालय के चेयरमैन पीसी सैम कुट्टी एवं विशिष्ट अतिथि डायरेक्टर कैप्टन आशीष सैम, श्यामली मैम, प्रधानाचार्य शाजी लुईस मौजूद रहे। कार्यक्रम में नृत्य, गायन, माइम शो, एकांकी और कामेडी आदि से संबंधित कार्यक्रम हुए। मुख्य आकर्षण के रूप में बच्चों के ‌द्वारा बनाए गए भोज्य पदार्थ व पेय पदार्थ सहित खेल से संबंधित कार्यक्रम रहे। कार्यक्रम में अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन अपूर्वा, वैश्नवी, प्रथा, अराध्या, वैभव, शौर्य, मिनाक्षी, जिग्यासा, खुशी, करन आदि बच्चों ने किया। सरस्वती व श्रेया का नृत्य अत्यंत ही मनमोहक था। प्रवीन राज का गायन ने भी सबका मन जीत लिया। इसके साथ ही ढोलक वादक अतुल श्या...