हमीरपुर, नवम्बर 9 -- 0 गायत्री शक्तिपीठ में चल रहे चौबीस कुंडीय यज्ञ का दूसरा दिन फोटो- 09 जेपीजी- कार्यक्रम में उपस्थित नव दंपति। मौदहा, संवाददाता। कस्बे के मां गायत्री शक्तिपीठ आश्रम में चल रहे 24 कुंडली राष्ट्र शौर्य समृद्धि गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा के दूसरे दिन धार्मिक उत्साह और आध्यात्मिक वातावरण के बीच कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी रही। सुबह प्रज्ञा योग व्यायाम, प्राणायाम आदि सत्रों के पश्चात नवदंपति सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में नवविवाहित दंपतियों को गृहस्थ जीवन में आने वाली कठिनाइयों, तनाव, अवसाद एवं मन के विकारों से निपटने के उपाय बताते हुए प्रेम, समझदारी और सहयोग से जीवन व्यतीत करने के सूत्र समझाए गए। वक्ताओं ने कहा कि आधुनिक चकाचौंध और पाश्चात्य सभ्यता की अंधी दौड़ में टूटते रिश्ते समाज के लिए चिंता का विषय ...