रिषिकेष, जुलाई 25 -- आईडीपीएल के हॉकी मैदान में बीते गुरुवार की तड़के मिले नवजात के मामले में पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है। इसमें पुलिस आईडीपीएल बाजार और आसपास के कैमरों की वीडियो की बारिकी से जांच कर रही है, जिसमें अभी तक कोई साक्ष्य पुलिस के हाथ नहीं लगा है। अस्पतालों में भी पूछताछ के दौरान कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस का यह दावा है कि बच्चा संभवत घर पर हुआ है और इसके बाद उसे हॉकी मैदान की झाड़ियों में फेंका गया। चौकी प्रभारी विनय शर्मा ने बताया कि नवजात फिलहाल एम्स के निक्कू वार्ड में ही भर्ती है। चिकित्सकों की निगरानी में बच्चे का स्वास्थ्य अभी ठीक है। अज्ञात मां की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...