सीतापुर, जून 11 -- बिसवां। दशहरा बाजार बिसवां स्थित नलकूप के निकट बुधवार को नवजात शिशु मिलने से हड़कंप मच गया। दशहरा बाजार में सब्जी विक्रेता ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल की और काफी प्रयास के बाद भी बच्चे के माता पिता का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने बच्चे को अपनी अभिरक्षा में लेकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य परीक्षण कराकर जिला अस्पताल चाइल्ड हेल्थ केयर भेजने की तैयारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...