नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- जब कोई महिला पहली बार किसी बच्चे को जन्म देती है तो उसका शरीर कई तरह के हार्मोनल बदलाव से होकर गुजरता है। नवजात शिशु के खान पान से लेकर उसके सोने-जागने तक, मां को रोजाना कई तरह के अनुभवों से होकर गुजरना पड़ता है। बच्चे को जन्म देने वाली ज्यादातर माओं की अपने नवजात शिशु को लेकर एक शिकायत बेहद कॉमन रहती है कि उसके सोने -जागने का कोई एक समय नहीं होता है। बच्चे की नींद इतनी कच्ची होती है कि मां को आराम करने के लिए बिल्कुल समय नहीं मिल पाता है। दरअसल, नवजात शिशु को रात में लंबे समय तक सुलाना माता-पिता के लिए इसलिए भी चुनौतीपूर्ण हो सकता है, क्योंकि शिशु का नींद का पैटर्न अनियमित होता है। अगर आपकी भी अपने नवजात शिशु से यही शिकायत है तो आइए जानते हैं कैसे आप अपने बच्चे को रातभर बड़े आराम से सुला सकते हैं।नवजात शिशु को रा...