बहराइच, नवम्बर 14 -- बहराइच, संवाददाता। जिले में नवजात शिशुओं की मृत्यु, विशेषकर जन्म के पहले सात दिनों में होने वाली नवजात मृत्यु को कम करने के उद्देश्य से 15 से 21 नवंबर तक नवजात शिशु देखभाल सप्ताह मनाया जाएगा। इस दौरान समय से पूर्व जन्मे और कम वजन वाले शिशुओं की विशेष देखभाल सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही समुदाय को नवजात की सुरक्षित और वैज्ञानिक देखभाल से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाएंगी। सीएमओ डॉ.संजय कुमार ने बताया कि प्रदेश में नवजात मृत्यु दर में सुधार दर्ज हुआ है। सैम्पल रजिस्ट्रेशन सिस्टम 2023 के अनुसार, प्रदेश की नवजात मृत्यु दर 26 प्रति 1,000 जीवित जन्म रही, जो वर्ष 2022 में 27 थी। जिले में नवजात मृत्यु दर को घटाने के लिए संस्थान आधारित नवजात देखभाल और समुदाय आधारित नवजात देखभाल कार्यक्रम पूर्व से ही संचालित किए जा रहे हैं। उन...