बलरामपुर, नवम्बर 19 -- उतरौला। अधीक्षक डॉ सीपी सिंह ने उपकेंद्र तिलखी का औचक निरीक्षण किया। नवजात शिशु देखभाल सप्ताह को लेकर चल रहे अभियान की हकीकत को परखा। शिशुओं के देखभाल एवं संभावित खतरों से बचाव के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। बताया कि निमोनिया नियंत्रण अभियान 11 नवम्बर से 28 फरवरी तक संचालित किया जाएगा। इस दौरान निमोनिया के लक्षण तथा बचाव की भी चर्चा की गई। निरीक्षण में 46 बच्चों को बीसीजी टीका, पेंटा रोटा,एमआर व जेई से प्रतिरक्षित किया गया। छह गर्भवती महिलाओं व चार एनसी चेक किया गया। गर्भवती को टीडी से प्रतिरक्षित किया गया। 10वर्ष के 3और 16 वर्ष चार किशोर- किशरियो को भी प्रतिरक्षित किया गया । परिवार नियोजन के अंतर्गत योग्य दम्पतियों को परिवार नियोजन के बारे में बताया एवं गर्भनिरोधक वितरित किया गया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...