बेगुसराय, अगस्त 7 -- बेगूसराय, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर गुरुवार को सदर अस्पताल के विशेष नवजात देखभाल इकाई (एसएनसीयू) में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें माताओं और अन्य महिलाओं को स्तनपान के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर एसएनसीयू के नोडल पदाधिकारी सह नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. रमण कुमार ने बताया कि नवजात शिशु के लिए मां का दूध किसी अमूल्य औषधि से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि जन्म से लेकर छह माह तक शिशु को सिर्फ मां का दूध ही देना चाहिए। डॉ. रमण कुमार ने बताया कि मां के दूध से बच्चे का न सिर्फ शारीरिक और मानसिक विकास होता है, बल्कि यह शिशु को कई गंभीर बीमारियों से भी बचाता है। वहीं स्तनपान कराने वाली माताओं में स्तन कैंसर की संभावना भी कम हो जाती है। उन्होंने कहा कि प्रकृति ने ऐसा...