प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 3 -- पट्टी हिन्दुस्तान संवाद। पट्टी सीएचसी में प्रसूता ने नवजात को जन्म दिया, लेकिन जन्म के बाद नवजात की स्थिति गंभीर होने पर परिजन उसे जिला मुख्यालय ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस पर परिवार के लोग आक्रोशित हो गए। वह सीएचसी में इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। बाद में किसी तरह लोगों ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया। सुलतानपुर के गढ़वा खालेपुर के रहने वाले सुभराज की बहू नेहा गर्मवती थी। वह अपने मायके पट्टी क्षेत्र के डाही गांव आई हुई थी। रविवार शाम प्रसव पीड़ा के बाद उसे सीएचसी पट्टी में भर्ती कराया गया। जहां पर उसने सोमवार सुबह करीब चार बजे स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। लेकिन कुछ देर में बच्चे की हालत बिगड़ने लगी। महिला चिकित्सक ने उसे जिला मुख्यालय ले जाने की सलाह दी। साथ रहे लो...