बुलंदशहर, जनवरी 25 -- बुलंदशहर, संवाददाता। जिले के कल्याण सिंह राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध कस्तूरबा मेमोरियल महिला चिकित्सालय में आगामी 29 जनवरी को नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण एनआरपी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा। कार्यक्रम प्राचार्या डॉ. मनीषा जिंदल के निर्देशन में आयोजित हो रहा है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रसव के समय नवजात शिशुओं में होने वाली सांस की समस्याओं का तत्काल और प्रभावी समाधान करना है। उन्होंने ने बताया कि अक्सर जन्म के तुरंत बाद शिशु को सांस लेने में कठिनाई होती है, जिसे यदि समय रहते आधुनिक तकनीकों से ठीक न किया जाए, तो बच्चा जीवन भर के लिए दिव्यांग हो सकता है या उसकी जान भी जा सकती है। इस दो घंटे के सत्र में प्रात 11 बजे से दोपहर एक बजे तक विशेषज्ञों द्वारा मॉडलों और पोस्टरो...