बागपत, जून 14 -- नगर में आईएमए बड़ौत व लिटिल फीट संस्था के तत्वाधान में 'सांस' नामक कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का शुभारंभ डीएम अस्मिता लाल व सीएमओ डॉ तीरथ लाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। डीएम ने ऐसी कार्यशालाओं के निरंतर आयोजन पर बल दिया। उन्होंने डॉक्टरों से प्रसव संबंधी नवीनतम उपायों का प्रयोग कर समस्या को समाप्त करने की अपील की। वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. संगीता जैन व डॉ मोना जैन ने कहा कि गर्भवती महिलाओं के परीक्षण और इलाज से बर्थ एस्फिक्सिया को नियंत्रित जा सकता। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिनव तोमर ने डिलीवरी रूम में बर्थ एस्फिक्सिया के प्रबंधन पर प्रकाश डाला। संचालन आईएमए अध्यक्ष डॉ. अनिल जैन ने किया। इस दौरान एसीएमओ डॉ. दीपा सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ.यशवीर सिंह के अलावा डॉ. संजय जैन, डॉ.अमिता सिंह, डॉ.पंकज मौजूद रहे।

हिंदी...