नोएडा, नवम्बर 25 -- पुलिस ने जेवर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया स्थिति में हो रहा सुधार, लोग गोद लेने पहुंच रहे ग्रेटर नोएडा, संवाददाता । जेवर के साबौता गांव में मंगलवार को मां की ममता को शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई। यहां एक मकान की छत पर किसी ने नवजात को छोड़ दिया। लोगों की सूचना पर पुलिस ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया है। साबौता गांव स्थित एक मकान रहने वाले लोगों ने सुबह करीब पांच बजे बच्चे के रोने की आवाज सुनी। छत पर गए तो वहां एक नवजात बच्चा मिला। वह उसे छत से उठाकर लाए। उसकी मां की तलाश की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची जेवर कोतवाली पुलिस ने नवजात को कब्जे में लेकर जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उसे एनआईसीयू में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया। फि...