फरीदाबाद, सितम्बर 11 -- पलवल। कोट गांव में काई व्यक्ति नवजात बच्ची को झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गया। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर एक ग्रामीण ने उसे उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया। बच्ची स्वस्थ है । पुलिस ने केस दर्ज कर बच्ची के माता-पिता की तलाश शुरू कर दी है। कोट गांव निवासी मोहम्मद जुनैद ने बताया कि दस सितंबर को वह अपने घर के पास लकड़ी काट रहा था। उसी दौरान उसे झाड़ियों में से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। उसने झाड़ियों में जाकर देखा तो वहा एक नवजात बच्ची पड़ी हुई थी। जुनैद ने बच्ची को झाड़ियों से उठाया और उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल में दाखिल करा दिया। झाड़ियों में बच्ची मिलने की खबर सुनते ही गांव के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। इसी दौरान मामले की सूचना बहीन थाना पुलिस को दे दी गई। सूचना मिलने पर गांव में पुलिस की टीम भी पहुंच गई। पुलिस...