भागलपुर, अक्टूबर 6 -- पीरपैंती रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक की सीढ़ियों के पास शनिवार की देर शाम मिली नवजात बच्ची को तत्काल रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बच्ची को दवाइयां और इंजेक्शन देकर एनबीसीसी यूनिट में रखा गया। इस दौरान कहलगांव के एसडीपीओ डॉ. अर्जुन कुमार गुप्ता (जिनका तबादला हो चुका है) और रेल पुलिस मौके पर पहुंचे। रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) के इंस्पेक्टर विपिन कुमार ने चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचना दी। रविवार को बाल कल्याण समिति के चेयरपर्सन ललन प्रसाद, चाइल्ड हेल्पलाइन भागलपुर के परियोजना समन्वयक पीयूष कुमार आदि अस्पताल पहुंचे और बच्ची के स्वास्थ्य की जानकारी ली। बच्ची को एंबुलेंस से विशेष दत्तक गृह संस्थान ले जाया गया। चाइल्ड हेल्पलाइन के अधिकारियों ने बताया कि बच्ची के पूर्ण स्वस्थ होने और उसके माता-पिता का पता लगने तक उस...