बेगुसराय, फरवरी 14 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र में मंडल कारा के समीप एनएच-31 किनारे गुरुवार की सुबह एक नवजात बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। शव को देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी। कोई बच्ची की उम्र 10 दिन तो कोई 15 दिन बता रहा था। जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। उसके बाद शव को पहचान के लिए 72 घंटे तक डी फ्रीज में रखा गया है। एसआई रविन्द्र कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष द्वारा सूचना मिली कि एक अज्ञात बच्ची का शव एनएच किनारे मिला है। वहां पहुंचकर बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटनास्थल पर जमा भीड़ में शामिल कई लोग आसपास स्थित निजी अस्पताल पर निशाना साध रहे थे तो वहीं कुछ लोग कलयुगी मां की ममता पर सवाल उठा रहे थे। पुलिस हर पहल...